सरहंगो ने की मारपीट जांच मे जुटी जनेह पुलिस
रिपोर्ट विजय तिवारी
रीवा त्योंथर विधानसभा जनेह थाना अंतर्गत रेही सिन्हा गाऊ मे हुई मारपीट
मामला पंहुचा जनेह थाना फरियादी राजा साकेत पिता रामकृष्ण साकेत 19 वर्ष निवासी सिन्हा थाना जनेह जिला रीवा माध्यप्रदेश रामविलास साकेत थाना जनेह पहुंच कर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया हैँ कि दिनांक 14-11-2024 को समय करीबन 7:30 बजे शाम को मैं अपने मामा मे तेरवी मे ग्राम रेही गया हुआ था वही मेरे रिस्तेदार क मामा राजाराम साकेत मिला मुछे माँ बहन कि भद्दी भद्दी गालिया देने लगा तब मैंने गली देने को मना किया तब राजाराम साकेत द्वारा मुछे लाठी मारने को किया जो मेरे दाहिने तरफ कान के पास लगी तब इतने मे बीच बचाव करने आये रामविलास आया तो एक लाठी उसके बाये हाथ मे लगी तब मेरे पिता रामकृष्ण साकेत एवं राममिलन साकेत आकर बीच बचाव करने लगे तभी राजाराम साकेत जान से मारने कि धमकी देते हुए वहां से चला गया तब गाऊ के लोगो द्वारा 100 नम्बर पर फोन लगाया गया थोड़ी देर मे 100 नम्बर आई फिर 100 नंबर वालों ने मेरा इलाज त्योंथर अस्पताल में कराया था इलाज के बाद मैं तुरंत थाना जनेह रिपोर्ट करने पंहुचा जिसमे जनेह पुलिस द्वारा तुरन्त ही मामला को संज्ञान लेते हुए
धारा 173 बी एन एस एस के तहत मामला पंजीकृत किया गया
जिसमे
1:भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस 2023 )296
2: भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 2023 )115 (2)
3: भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 2023)351(2) के तहत मामला पंजीकृत करके जाँच मे जुटी थाना जनेह कि पुलिस