कलेक्टर श्री कोचर ने सीतानगर में सुनार नदी पर बन रहे इंटेकवेल, एप्रोच ब्रिज, ओवरहेड टैंक ट्रीटमेंट प्लांट तथा पाइपलाइन
रिपोर्टःराजेन्द्र तिवारी
निर्माण एजेंसी और संबंधित अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने दिये निर्देश कलेक्टर श्री कोचर ने बेबस-सुनार 2 प्रोजेक्ट का भी लिया जायजा
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज अपने भ्रमण के दौरान जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम सीता नगर में सुनार नदी पर बन रहे इंटेकवेल, एप्रोज ब्रिज, ओवरहेड टैंक ट्रीटमेंट प्लांट और जो पूरा पाइपलाइन का नेटवर्क डेम के जल भराव स्थल का जायजा लिया, इस दौरान निर्माण एजेंसी से होने वाले कार्यो के संबंध में जानकारी ली, कार्य निर्धारित समय पर नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और जल निगम के अधिकारियों को निर्माण एजेंसी को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये,
कलेक्टर श्री कोचर ने इंटकवेल स्थल, फिल्टर प्लांट निर्माण स्थल एवं जमीन के अंदर बिछने वाली पाईप लाईन स्थल का भी जायजा लिया, निर्माण कार्य समय पर नहीं होने में एजेंसी द्वारा बरती जा रही लापरवाही के लिये सख्त नाराजगी व्यक्त की और शोकॉज नोटिस जारी करने निर्देश दिये,
इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज बेबस-सुनार 2 प्रोजेक्ट है, जल जीवन मिशन का इन प्रोजेक्ट के अंतर्गत इंटकबेल, एप्रोज ब्रिज, ओवरहेड टैंक और जो पूरा पाइपलाइन का नेटवर्क बिछना है, उसकी साइट का निरीक्षण किया है, यहाँ पर काम असंतोषजनक है, यहाँ की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई है, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को और जो कंपनी काम कर रही है उनको बड़े क्लियर और स्ट्रिक्ट दिशा-निर्देश दिए हैं, की अब किस तरह से इसकी रेगुलरली मॉनीटरिंग होगी, किस तरह से यह काम किया जाना है और लगातार एसडीएम और मेरे स्तर पर, दोनों के स्तर पर इसकी रेगुलर मॉनीटरिंग की जाएगी,
उन्होंने कहा यहां जो कंपनी काम कर रही है उनके संबंध में, उनके काम काज के संबंध में आज ही एमपी जल निगम, पीएचई डिपार्टमेंट और आयुक्त सागर संभाग को पूरी एक रिपोर्ट भेजी जा रही है और कंपनी को शोकाज नोटिस वगैरह भी जारी किये जा रहे हैं, हमारा पूरा प्रयास रहेगा की इन कामों का जो भी समय निर्धारित है उस समय- सीमा में हम कार्य कंप्लीट कराने के लिए प्रतिबद्धता से काम करेंगे और लगातार इसकी मॉनीटरिंग की जायेगी,
कलेक्टर ने सुनार बेबस परियोजना के भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि रोस्टर जारी किया जाए और अधिकारी सतत निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट उन्हें भी प्रस्तुत की जाये, इस दौरान लेब पर पहुंचकर लैब टेस्टिंग कब-कब और किस तरह से हुई है कि पंजीयों का अवलोकन किया गया, जो की आधी अधूरी पाई गई,
इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने लेब का भी निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने लेब रिर्पोट देखी और रिर्पोट रजिस्टर पंजी का अवलोकन किया,