धूम धाम से निकाली श्री मद भागवत पुराण शोभा यात्रा प्रथम दिवस की कथा व्यास जी मुखारबिंद से श्रवण कराई गई

रिपोर्ट _ राजेन्द्र पटेल
दबंग केसरी/दमोह पटेरा ,,उपाध्याय जी के प्लाट में आज से श्री राधे श्याम सुंदर जू अजब अनुग्रह कृपा श्री मद भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान का आयोजन शुरू हुआ जिसमे ग्राम वासियों ने बड़ी धूम धाम से शोभा यात्रा निकाली जिसमे राम नाम संकीर्तन बैंड बाजो के साथ ग्राम में विराजित सभी देवी देवताओं के यहां होते हुए कथा मंडप पहुंचे जहा पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया ग्राम आचार्य द्वारा वेद विधि से पूजन किया गया कथा व्यास पंडित गोरी शंकर दास जी महराज श्री धाम बिंद्रावन द्वारा प्रथम दिवस पर श्री मद भागवत पुराण के महत्म की कथा सुनाई गई कथा यजमान श्रीमति संतोष रानी उपाध्याय द्वारा व्यास पीठ का पूजन किया गया कथा आयोजक श्री प्रकाश उपाध्याय श्री रमाकांत उपाध्याय अतुल उपाध्याय सपरिवार द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है जो की सप्तदीवसीय निरंतर चलता रहेगा