छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा लता राही

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू
जांजगीर चांपा से
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा है लता राही उनकी प्रसिद्ध फिल्म आने वाली है बाजीगर बाजीगर फिल्म में लता जी फिल्म में एक शिक्षक का रोल अदा कर रही है और इस फिल्म की शूटिंग साई कृष्णा प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग कैस्ट्रॉल के हसीन वादियों में प्रारंभ हुई है।
इस फिल्म में नाटकीय घटनाक्रम के उतार चढ़ाव में लता शिक्षक से प्रमोट होकर प्रिंसिपल बन जाती है उसी स्कूल में वह बच्चों को पढ़ती हुई नजर आएगी ज्ञात रहे की निर्माता उदय कृष्ण ने निर्देशन में बनी रही इस फिल्म में बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आएगी लता और इस फिल्म में मुख्य कलाकार है सुपर डुपर स्टार मन कुरैशी एवं अनुकृति चौहान की फेमस जोड़ी नजर आएगी जो दर्शकों को फिर से पुनः इनकी जुगलबंदी देखने को मिलेगा।
लता ने अपने इस फिल्मी करियर का एल्बम के अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्म ससुराल लव स्टोरी हंस झन पगली फस जाबे बईहआ दीवाना नानी में अपने अभिनय क्षमता का लोहा बनवाया है एवं अपकमिंग फिल्म का नाम है कुरुक्षेत्र रोमियो राजा सिंदूर देख झन फस जाबे मैं बेहतरीन अदा की है लता।
लता की खूबसूरती अदाकारी ने सिनेमा देखने वालों को मोहित कर दिया है चंचल खूबसूरती चुलबुली अदा करने वाली बेहतरीन कलाकार है लता।
लता खास तौर से रहने वाली है जांजगीर-चांपा जिले के खरौद गांव की रहने वाली एक किसान माध्यम वर्गीय परिवार की बेटी है जिसने की अपना फिल्मी सफर इंस्टाग्राम से लेकर बड़े पर्दों पर अपना अभिनय किया है जो की लाजवाब अदा करते हुए नजर आती है और फिल्म बाजीगर में तो प्राचार्य पद का रोल अदा की है या फिल्म आने वाली है।
लता राही
लता का कहना यह है कि मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार की रहने वाली हूं मेरी रोल को इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर ने देखा और मुझे फिल्मों में काम करने का जो अवसर मुझे प्रदान किया है मैं एक चंचल खूबसूरत चुलबुली रोल अदा करने में माहिर हूं जैसा डायरेक्टर का निर्देश रहता है वैसे मैं काम करती हूं थोड़ी बहुत तो अपनी डायरेक्टर के इशारों पर ना चल कर अपने मन से दिमाग से काम लेते हुए फिल्मों में काम किया है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है फिल्म सिंदूर में मेरी अच्छी अदा को देखते हुए कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत मुझे प्राचार्य पद की रोल को अदा करने के लिए फिल्म बाजीगर मैं काम करने के लिए मुझको बुलाया गया और मैं फिल्म बाजीगर की फिल्मों में अभिनय चालू कर दिया जो कि मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि एक के बाद एक मुझे फिल्में मिलती रही है और अवश्य आने वाले भविष्य में मुझको मिलेगी काम करने के लिए क्योंकि मैं एक चुलबुली अदाकारी हूं।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि जब से हमर छत्तीसगढ़ राज्य बना है और राज्य बनने के पश्चात छोटे पर्दों में काम करने वाले कलाकार भी बड़े पर्दों में काम करने के शौकीन रखते हैं जिसके चलते आज छत्तीसगढ़ राज्य कला के क्षेत्र में अग्रसर होते नजर आ रहा है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में ब्यूटी क्वीन कहा जाता है अनुकृति चौहान को सोनाली सहारे है मुस्कान साहू है जागृति सिंह है हेमा शुक्ला है अनीता बरेठ है इशिका यादव है न जाने छत्तीसगढ़ राज्य में खूबसूरती अदा करने वाली हीरोइन दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने के लिए माहिर होते जा रहे हैं इसी कड़ी के अंतर्गत लता राही है जो की छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपना कदम रखकर छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को सजाने का प्रयास कर रही है या हमारे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।
हमारे संवाददाता ने जब सिंदूर फिल्म की प्रमोशन के लिए रामा मेट्रो शिवरीनारायण आई हुई थी लता उनसे खास मुलाकात के दौरान में इन सारी वाक्यात को उनसे सुना और पूछा भी जिससे लता प्रभावित होकर इन सारी जानकारी को हमारे संवाददाता के सामने साझा किया है।
लता का कहना यह है कि स्टार जब हम बनते हैं जब प्रेस वालों का साथ रहता है तो प्रेस वाले हमारे सहयोग के लिए आते हैं और हमारी बातों को लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं प्रेस वालों की अहम भूमिका रहती है।