पार्वती रेसाई परियोजना में पूर्व सीएम ने राजगढ़ के किसानों के साथ किया पक्षपात

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ एमपी जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत सखा श्याम जी में पार्वती रेसाई परियोजना बनकर तैयार है लेकिन आज तक किसानों की समस्या हल नहीं हुई अधिकारी आते हैं किसानों के साथ मीटिंग होती है नतीजा कुछ नहीं इसी प्रकार डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के किसने परेशान है किसी को मकान का मुआवजा नहीं मिला किसी को ट्यूबवेल पाइपलाइन का विस्तृत करने में भी कई लोगों को अभी तक प्लांट नहीं मिले धूप क्षेत्र वाला एरिया इस साल तो खाली है बारिश में पानी रुक जाएगा नेहरू का काम भी प्रगति पर है किसानों का कहना है हमारे विशेष पैकेज की मांग की थी मकान का भी मूल्यांकन नहीं किया गया इसी प्रकार शासन ने 10 लाख प्रति हेक्टेयर के मन से मौज दिया जबकि सीहोर जिले में 30 लाख प्रति हेक्टर के मन से मुआवजा दिया गया इस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ पक्षपात किया वहीं अधिकारियों का कहना है कलेक्टर गाइड लाइन से पैसा दिया गया वहीं किसानों का कहना है हमें विशेष पैकेज की मांग की थी एवं 30 लाख प्रति हेक्टेयर मुआवजा नहीं मिलता है जब तक हम गांव खाली नहीं करेंगे