ग्राम बैठक का हुआ आयोजन

रिपोर्ट अंकित तिल्लौरे
टिमरनी मध्य प्रदेश:- ग्राम पंचायत चारखेडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को सुबह 11:30 से ग्राम पंचायत भवन पर पंचायत पद अधिकारियो की बैठक का अयोजन किया गया। जिसमे केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाए जैसे स्वच्छ भारत मिशन, वित्त पोषण सेवाएं एलपीजी कनेक्शन, गरीबो के लिए आवास खाद सुरक्षा उचित पोषण, स्वास्थ सेवाएं, स्वच्छ पेयजल आयुष्मान जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान योजनाओं के सम्बद्ध में चर्चा की गई। पात्र लाभार्थीयो के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाना एवं जागरूक किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई ।जिसमे सरपंच निर्मला बाई बांके ,उप सरपंच संजय डोंगरे, पंच रमेश वर्मा, सुरेश खोरे, रामाधार, सुनिल वर्मा लीलाधर बाँके, विष्णुप्रसाद पटवारे, सचिव राजेश पाटिल सहसचिव जगदीश मोरछले आदि लोग उपस्थित रहे।