श्री प्रेमचंद हनुमान मंगल भवन का वास्तु पूजन

रिपोर्ट: राजेश पटेल
बुरहानपुर / सत्य सनातन संस्कृति धर्म अनुसार श्री प्रेमचंद हनुमान भवन का वास्तु पूजन विधि विधान पूर्वक धर्माचार्य पंडित श्री योगेश शर्मा महाराज द्वारा श्री प्रांजलविभूतिसिंह वशिष्ठ के सपत्नीक यजमानी में दिनाँक 14/12/2023 गुरुवार को सम्पन्न हुआ , पश्चात भगवान् को भोग अर्पित कर भोजन प्रसादी लगभग 600 भक्तों द्वारा ग्रहण की गई |
श्री प्रेमचंद हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्टी और प्रभु भक्तों के सहयोग से किया गया | सार्वजनिक धार्मिक सामाजिक आयोजन के लिए अब श्री प्रेमचंद हनुमान मंगल भवन का उपयोग भक्तों द्वारा किया जायेगा |
उपरोक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश सुगंधी ने बताया कि शीघ्र ही श्री प्रेमचंद हनुमान मंदिर का जिर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया जायेगा जिसमें सभी भक्तों का तन मन धन से सहयोग अपेक्षित है | ट्रस्ट सचिव श्रीमती सुनीता आशीष शर्मा ने कहा कि अति प्राचीन धर्म धरोहर के रक्षण सर्वांगीण विकास और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग का सहयोग क्षेत्रीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के मार्गदर्शन में लिया जा रहा है |