बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क साइकिल वितरण का हुआ कार्यक्रम।
रिपोर्ट- राहुल अग्रवाल
सारंगी-
मध्य प्रदेश शासन की ओर से स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्रोंओ को मिलने वाली निशुल्क साइकिलों का वितरण मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया व मंडल अध्यक्ष के आतिथ्य में निशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया ,कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने माता सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलितकर पुष्प माला पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मंच पर विराजीत सभी जनप्रतिनिधियों का समन्वयक अधिकारी श्रीमति रेखा गिरी ,कन्या संकुल सारंगी संकुल प्राचार्य नितिन परमार ,बालक संकुल प्राचार्य राम सिंह कटारा एवं दोनों स्कूल के स्टाफ ने जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने छात्र-छात्राओं से कहा आज मुझे छात्र ,छात्राओं को मध्य प्रदेश शासन की ओर से मिलने वाली निशुल्क साइकिल वितरण करने का मौका मिला है इस बहाने बच्चों से मिलने का अवसर मिला है उन्होंने कहा की माता-पिता ने आपको पढ़ने के लिए भेजा है इसलिए हम लोग अच्छे से पढ़ाई करें और आगे बढ़े आप पढ़ लिखकर कलेक्टर, एस,डी,एम,डॉक्टर, तहसीलदार, इंजीनियर, पटवारी, बनोगे तो इससे माता-पिता का नाम रोशन होगा स्कूल में गुरु जी जो बताएं उसे अच्छे से समझना और समझ में ना आए तो उनसे बार-बार पूछना मन लगाकर पढ़ाई करना आपको सफलता जरूर मिलेगी , मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी ने भी बच्चों को पढ़ाई ओर खेल गतिविधियों में भाग लेने की समझाइश दी, ओर जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने भी कहा पढ़ाई मन लगाकर करें गुरु का सम्मान करें बच्चा पढ़ाई कर इंजीनियर डॉक्टर कलेक्टर एसपी बने।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा , नायब तहसीलदार संजय गर्ग,जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती देव कुंवर पडियार, विधानसभा प्रभारी हेमंत भट्ट,भाजपा सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी, भाजपा वरिष्ठ नेता नविन सिंह राठौर, रमेश भाई गुर्जर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गहलोत, सरपंच फूंदी बाई मेडा, जिला मंत्री महैन्द्र सिंह चंद्रावत,महामंत्री रामचंद्र भुरिया, उपसरपंच रणजीत सिंह राठौर, पूर्व उपसरपंच परमानंद पाटीदार , मिडिया प्रभारी सुरेश चंद्र परिहार, अग्नि नारायण सिंह राठौर, अनिल बंबोरी, पप्पुलाल गामड़,बाबुलाल पाटीदार, दिनेश गणावा,हर्षवर्धन सिंह राठौर, अमीत पाटीदार,जयराज भट्ट, सहित आसपास की सभी ग्राम पंचायत के सरपंच भाजपा के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित है।