हटा गांट टेलेंट में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हुई, जूनियर में संस्कृति और सीनियर में आयुषी रही प्रथम
रिपोर्ट भूपेंद्र(भरत)साहू
दमोह – जिले के नगर हटा में भारत माता सेवा संगठन द्वारा चंडी जी मंदिर चौराहा में गाट टेलेंट गाट का आयोजन किया गया। जिसमें पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक उमादेवी खटीक, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्याम सुंदर दुबे के आथित्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सबसे पहले भारत माता की संगीतमय आरती की गई। इसके बाद पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर सीनियर वर्ग के अलावा ग्रुप डांस प्रस्तुत किए गए, जिसमें 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें जूनियर वर्ग से संस्कृति नामदेव प्रथम, आर्या राय द्वितीय, जयकरण सिंह लोधी तृतीय, सीनियर वर्ग से आयुषी मिश्रा प्रथम परी अग्रवाल द्वितीय, जसोमति राय तृतीय, ग्रुप डांस में भावना एवं अमित चौधरी प्रथम, एम एल बी स्कूल द्वितीय एवं आशी एवं खुशी अग्रवाल तृतीय रही, जिन्हें पारितोषक दिए गए। कत्थक के क्लीकल डांस में परी अग्रवाल ने सभी दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। समिति के सदस्यों ने मंच से नगर में समाज सेवा में अपनी भूमिका निभाने वाली समितियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में कल्याणी ताम्रकार, जयसिंह सोलंकी, चित्रांश नामदेव रहे जबकि मंच संचालन सौरभ नेमा नीरज मिश्रा, हेमंत तंतुवाय कबीर, रत्नेश खटीक ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक विजय सिंह राजपूत, पूर्व विधायक पीएल तंतुवाय, नपा अध्यक्ष शैलेंद्र खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।