खबर का असर। संस्था प्रभारी को हटाया

रिपोर्ट डॉ जयप्रकाश दोहरे
भितरवार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंतरी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवम अव्यवस्थाओं के संबंध में दिनांक 09/09/2023 को दबंग केसरी समाचार पत्र में खबर प्रकाशित की गई थी। जिसे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। दिनांक 20/10/2023 को ग्वालियर मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी महोदय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंतरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां एवम लापरवाही पाई गईं। जिसके लिए संस्था प्रभारी डॉ. अनीता अग्रवाल को नोटिस भी जारी किया गया। किंतु फिर भी संस्था प्रभारी ने संस्था एवम क्षेत्र की स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय ने डॉ. अनीता अग्रवाल को प्रभार से हटाकर संस्था पर पदस्थ अन्य मेडिकल ऑफिसर डॉ. आस्था जग्गी को संस्था का प्रभार सौंपा गया। क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि अब उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी।