खैर उपचुनाव: धनीपुर मंडी से रवाना हुईं पोलिंग पार्टी, कल मतदान के बाद वापस यहीं जमा होंगी ईवीएम
संवाददाता – रशमी राजपूत
अलीगढ़ के खैर उपचुनाव को लेकर 19 नवंबर को धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियों रवाना हुईं। सुबह आठ बजे से ही पोलिंग पार्टियों को फोर्स के साथ वाहनों के जरिए पोलिंग बूथों पर भेजा जा रहा है।
खैर में उपचुनाव के लिए 426 पोलिंग बूथों पर 852 बैलेट यूनिट, 852 कंट्रोल यूनिट, 852 वीपी पैट लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। डी-कोडिंग आदि की व्यवस्था की गई। पोलिंग पार्टियों को स्टेशनरी के अलावा मेडिकल किट भी दी गई। जिसमें सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं। 20 नवंबर को मतदान के बाद वापसी पर कर्मी ईवीएम जमा करने धनीपुर मंडी में वापस आएंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।
इन पर नजर
-खैर विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या – 4, 02,819
-पुरुष मतदाता – 215074
– महिला मतदाता – 187664
– थर्ड जेंडर – 22
– 18 से 19 साल तक के हैं 3324 नए मतदाता
खैर विधानसभा के वोटरों की आयु वर्ग के आधार पर स्थिति
आयु, कुल मतदाता
18 से 19, 3324
20 से 29, 88,422
30 से 39, 1, 06,625
40 से 49, 75,024
50 से 59, 63,242
60 से 69, 38,727
70 से 79, 19,267
80 से 89, 6802
90 से 99, 1314
100 प्लस, 72
कुल मतदाता – 4, 02,819