20 नवंबर से सारनी में होंगा शरीर सौष्ठव एवं शक्ति होलन खेल प्रतियोगिता आयोजन
रिपोर्ट कुलदीप साहु
सारनी। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के तत्वाधान में अंतर क्षेत्रीय शरीर सौष्ठव एवं शक्ति तोलन खेल स्पर्धा का आयोजन सारनी में 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव उल्लास देशमुख ने बताया कि केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद् मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर द्वारा शरीर सौष्ठव एवं शक्ति तोलन खेल प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का आयोजन सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी को सौंपा गया है। जिसमें यह स्पर्धा का आयोजन 20 से 22 नवंबर तक न्यू वेलफेयर क्लब में किया जाएगा। जिसमें जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर, बिरसिंहपुर, अमरकंटक, सारनी, सिरमौर ,चचाई, खंडवा, शहडोल कि टीमें हिस्सा लेगी। जिसमें प्रभारी राजकुमार मालवीय को बनाया गया हैं। जो भी टीम भाग लें रहीं वह इनसे रिर्पोटिंग के लिए संपर्क करें।