जीत का जुलूस : भाजपा विधायक सकुंतला पोर्ते ने बुलडोजर पर सवार होकर निकाली विजय जुलूस ,कहा – जनता की सेवा के लिए हमेशा रहूंगी तत्पर

रिपोर्ट रोहित यादव
बलरामपुर :- जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में प्रतापपुर विधानसभा के भाजपा विधायक शकुंतला सिंह के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने आज विजय जुलूस निकाला. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक को लड्डू से तौलकर खुशियां मनाई.
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है. वहीं भाजपा से शकुंतला सिंह विधायक बनने के बाद पहली बार वाड्रफनगर पहुंची, जहां उन्होंने विजय जुलूस में शामिल होकर आम जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से आज मैं इस मुकाम तक वह पहुंची हूं. सदैव जनता के बीच रहकर और जनता के हित में कार्य करुंगी.
इस अवसर पर वाड्राफनगर के ग्राम पंचायत राज्य क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा का नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया .प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों से बात भी की. इस मौके पर क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, पार्टी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.