मुख्यमंत्री जन आवास योजना अंतर्गत विकसित हो रही कॉलोनी
संवाददाता मोहन लाल
राजस्थान,निम्बाहैडा़। नगर के इशाकपुरा राजस्व क्षेत्र में एक डेवलपर कंपनी द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना 3 A के अंतर्गत कॉलोनी विकसित की जा रही है।
उपरोक्त कॉलोनी में एलआईजी श्रेणी के 92 तथा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 24 भूखंड है इनमें 25 भूखंडों पर डेवलपर द्वारा विला निर्माण कराया जाएगा तथा शेष भूखंड निम्न आय व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को दिए जाने है।
उपरोक्त योजना अंतर्गत आवास भी लाटरी पद्धति से पात्र व्यक्तियों को आवंटित किए जाने होते हैं।
अब बात करें उपरोक्त कॉलोनी की तो उपरोक्त कॉलोनी में भूखंड प्राप्त करने के लिए नगर पालिका और डेवलपर्स द्वारा किसी प्रकार की गाईड़लाइन अभी तक जारी नहीं की गई है और ना ही किसी प्रकार का प्रचार प्रसार किया गया है।
विश्वत सूत्रों से जानकारी मिली है कि उपरोक्त योजना अंतर्गत कुछ व्यक्तियों को भूखंड बेचे जा चुके हैं।
यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि गरीब तबके के लिए महत्वपूर्ण योजना के लिए प्रचार प्रसार किए बगैर लोगों को भूखंड किस आधार पर बेचे गए।
जबकि उपरोक्त योजना अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पद्धति से होनी चाहिए थी लेकिन उपरोक्त कॉलोनी के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु अभी तक किसी भी प्रकार की साइट या लिंक प्रचारित नहीं हुआ है और ना ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उपरोक्त योजना मैं पात्रता रखने वाले कई व्यक्ति भ्रम की स्थिति में है वह यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उपरोक्त योजना में भूखंड प्राप्त करने के लिए आवेदन किसे देवें।
अभी देखना यह है कि नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा उपरोक्त कॉलोनी में भूखंड प्राप्त करने के लिए कोई प्रभावी गाईड़लाइन जारी कर निम्न आय एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मार्गदर्शन दिया जाएगा या नहीं।