डेंगू के डंक से परेशान हों रही गौतमपुरा और आस पास की जनता
रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी न्यूज़ गौतमपुरा मप्र डेंगू चिकन गुनिया और वायरल से गौतमपुरा और आस पास गावों की जनता हों रही परेशान, वर्तमान में लोगो का कहना है की इस बार थोड़ा अलग अलग तरह के लक्षण दिखाई दे रहे है, आम तोर पर वायरल दौ तीन दिन ठीक हों जाता है, परन्तु इस बार कई दिनों तक ख़त्म नहीं हों रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौतमपुरा पदस्थ डॉ
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, डॉ सुनील असाटी ने जागरूकता के लिए कहा की स्वछता रखना जरुरी है बरसात के बाद मौसम में कई बार बदलाव हुआ, इसमें ज़मा पानी और गंदगी से मच्छर को ना पन पने दे इसके लिए तेल का उपयोग भी कर सकते है, और शरीर को ढक कर रखे पुरे कपडे पहनना चाइये,और मछरदानीयों का उपयोग करें जिसमे मच्छरौ से बचा जा सकें,, दूसरी और नगर परिषद सीएमओ मयूरी वर्मा का कहना नगर परिषद के सभी वार्डो में समय समय पर फॉगिंग के साथ साथ दवाईयों का भी छीटकाव हों रहा है, मौसम वर्तमान में थोड़ा ठंडा हुआ है, अब महामारियों के आंकड़े भी गिरावट होने के आसार है,और डेंगू और महामारियों निजात मिलने की भी उम्मीद है.