बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण-पत्र
रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम
नारायणपुर, 20 नवम्बर 2024 // नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर के द्वारा चलाएं जा रहे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर स्व. बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल को क्वालिटी सर्टिफिकेट के लिए चयनित किया गया। इसके साथ ही जिला अस्पताल को लक्ष्य एवं मुस्कान कार्यक्रम के लिए भी क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। विगत अगस्त माह में 22 से 24 अगस्त तक स्व. बद्रीनाथ बघेल जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता के परीक्षण के बाद राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर ने गुणवत्ता आश्वासन के मानकों पर खरा उत्तरने के लिए जिला अस्पताल को बधाई दी है।
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व विगत माह भारत सरकार विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल सेवाओं ओर संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया गया। इनमें उपलब्ध सेवाऐं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्सन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन जैसे पैरामीटर शामिल है। इन मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किये जाते है।
जिला चिकित्सालय को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आशवासन मानक प्रमाण-पत्र, प्रसूति सुविधाओं के लिए लक्ष्य प्रमाण-पत्र तथा नवजात एवं बाल रोग देखभाल के लिए मुस्कान प्रमाण-पत्र जारी किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. विनोद भोयर के मार्ग दर्शन में जिला अस्पताल परिवार के सभी अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से इस उपलब्धि को हासिल किया गया है।