देवगढ़ घाट में धान से भरा ट्रक पलटा सड़क हो गया जाम राहगीर परेशान

रिपोर्ट -समेश्वर कमलवंशी
कसडोल – पुलिस चौकी बया अंतर्गत देवगढ़ घाट में धान से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल 17 ट्रक धान मंडी बया से धान लोडिंग कर जांजगीर जा रहा था इसी बीच देवगढ़ घाट में सकरी रास्ते और अंधे मोड़ के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर बीच रास्ते मे ही पलट गया वही सड़क के बीचो-बीच ट्रक के पलट जाने से आवाजाही बंद हो गया जहाँ राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।वही 24 घंटे बाद भी पुलिस चौकी बया के द्वारा सड़क मार्ग को क्लियर नहीं करने से राहगीर भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं क्योंकि 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती है जिस पर हजारों श्रद्धालु गिरोधपुरी इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं सड़क जाम होने से परेशानी का सामना कर रहे हैं और वापस घूम कर आ रहे हैं बताया गया कि घटनास्थल पर पुलिस का एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं है।यह सड़क पिथौरा मार्ग को सीधा जोड़ती है आज की स्तिथि में कसडोल से लेकर पिथौरा तक सड़क विभागीय उदासीनता के चलते अत्यंत खराब व जर्जर हो चुका है।जिससे इस तरह की जघन्य घटनाएं सामने आती रहती है।जरूरत है प्रशासन को शीघ्र इस रोड़ को बनाने की ताकि इस तरह की घटनाओं से लोग बच सके।