इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन टीम सौसर ने दिनाँक १६ दिसंबर को मनाया विजय दिवस

रिपोर्ट धिरज सिंह चंदेल
सन १९७१ में भारत-पाक युद्ध में मिली विजय और बांग्लादेश के निर्माण के उपलक्ष्य में विजय दिवस कार्यक्रम का बड़े हर्ष और उल्लास से आयोजन, किया गया सौसर तहसील कार्यालय में स्थित जय स्तंभ पर पूर्व सैनिकों ने एकत्रित होकर १९७१ के एतिहासिक युद्ध में वीरगति को प्राप्त शहीदों को याद व नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद कर नमन किया, साथ ही21 दीपक जलाकर उनको श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर भारत माता की जय, शाहिद जवान अमर, रहे के नारे लगाकर सच्ची देशभक्ति का परिचय दिया। (इंडियन वेटरन्स आर्गेनाइजेशन) छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष कुबेर सिंह सिगोतिया सहाब के निर्देशानुसार प्रदीप कलसकर जिला महासचिव ने अपनी टीम सौसर में रमेश गौतम, फूल सिंह इवनाती, आशीष ठाकरे उपस्थित रहे।