अस्मत वेलफेयर सोसायटी चलारही है न्याय जागरूकता प्रशिक्षण अभियान

रिपोर्ट प्रेम कुण्डले
दबंग केसरी बड़वाह /अस्मत वेल फेयर सोसायटी इन दिनों क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगो को जागरूक करने का काम कर रही हे।ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगो को शिक्षा ओर अपने अधिकारों की जानकारी लोगो तक पहुंचा रहे हे।वेलफेयर सोसायटी का उद्देश शिक्षा को बढ़ावा देना साथ ही गरीब मजदूर शोषित वंचित लोगो को न्याय दिलाना मुख्य उद्देश है। सोसायटी द्वारा रविवार को सनावद रेवा पार्क कालोनी में कानूनी जागरूकता अभियान के तहत एक बैठक रखी गई। जिसमे अस्मत वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री कमल भालसे द्वारा संविधान में बताए हक अधिकार और अनुच्छेद के बारे में कानूनी जानकारी बताई गई।
इस दौरान सनावद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के शिवम पंवार,प्रदीप डाकसे,मौसम वर्मा,विष्णु हिरवे,रोहित कनाडे,अशोक खरे, जितेन खांडे,शुभम बर्वे,योगेश दवारे,शाकिर अली,रोशनी बकोरे आदि शामिल रहे।