जहा हनुमान वही हनुमान चालीसा
रिपोर्टर सज्जन तिवारी
लीला अवतारी स्वामी श्री नरसिंह दास महाराज की की प्रेरणा एवं बागेश्वर बालाजी महाराज की कृपा से 19 /11 /2024/ दिन मंगलवार को श्री नरसिंह हनुमान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा स्वामी श्री नरसिंह दास महाराज की प्रेरणा एवं बागेश्वर बालाजी महाराज की असीम कृपा से आओ पढ़े हनुमान चालीसा के क्रम को अनवरत आगे बढ़ते हुए। सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ के अनुष्ठान की श्रृंखला का 210 वां पाठ का आयोजन किया गया। पिछले ढाई सालों से लगातार जहां हनुमान वही हनुमान चालीसा के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि अपार वैभव के लिए समिति के सदस्यों द्वारा लगातार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है जिसका उद्देश्य हिंदू जागृत करना हिंदुओं में समरसता का भाव पैदा करना सर्व धर्म समा वृति को ध्येय जागृत करना युवाओं में फैली हुई नशा के साथ साथ भटके हुए समाज को सही मार्ग दिखाना गौ माता की रक्षा करना आदि कई उद्देश्यों को लेकर लगातार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है श्री नरसिंह हनुमान सेवा समिति के संस्थापक आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कलयुग के जीवंत देवता संकट मोचन हनुमान जी स्वामी हनुमान चालीसा का पाठ करने से हमें बल बुद्धि विद्या की प्राप्ति होती है जो यह हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसे हर सिद्धि की प्राप्ति होती है इसी उद्देश्य के साथ से जिससे संपूर्ण मानव समाज में हनुमान जी की दया बनी रहे इसीलिए हनुमान चालीसा के पाठ के माध्यम से लोगों को जोड़ा जाता है और वास्तव में जब से हनुमान चालीसा का पाठ पिछले ढाई सालों से चला है समाज में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं हर समाज के लोग चाहे जो युवा हो विद्यार्थी हो बुजुर्ग हो हनुमान चालीसा का पाठ करने लगा और हनुमान जी की कृपा से उसके परिणाम भी भी सामने आ रहे हैं क्योंकि इस हनुमान चालीसा में स्वामी श्री नरसिंह दास महाराज और बागेश्वर बालाजी महाराज की कृपा बनी रहती है इसलिए हम सबको अपने अपने घरों में मंदिरों में जितना भी हो सके पांच पाठ सात पाठ 11 पाठ हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ करने से हमारे सारे बिगड़े हुए काम पूर्ण होते हैं। जहां हनुमान वही हनुमान चालीसा पाठ के श्री नरसिंह हनुमान सेवा समिति के कार्यक्रम में नरसिंह कुटी आश्रम के पुजारी श्री सुरेंद्र दास तिवारी जी, ,समाजसेवी श्री किशोरी लाल मिश्रा जी, (बाबा) भाजपा नेता श्री प्रमोद पयासी जी प्रमोद पन्डेय जी बरेती श्री डीएम तिवारी जी श्री महेन्द्र पान्डेय जी संत श्री बालमीक तिवारी जी गंज श्री शुनिल दुवेदी तरली रजनिश गुप्ता जी रजनिश गौतम जी आचल तिवारी मनोरम तिवारी श्री राबेन्द गुप्ता जी पायल तिवारी अभी गुप्ता जी माही गुप्ता जी 50 सो बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई।