द्वाबा महोत्सव अपने चरम सीमा से उतरते हुए समाप्ति की ओर
संवाददाता / कृष्ण चन्द्र भारती
सन्त कबीर नगर जिले के धनघटा विधान सभा के अर्न्तगत हैसर नगर पंचायत में चल रहे राम सिंह बाग में द्वाबा महोत्सव का समापन आज दिनांक०17/11/2024 शायम देर रात को समाप्त हो जायेगा । इस महोत्सव में सर्व प्रथम जिला अधिकरी सन्त कबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर ,पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता सीओ धनघटा . उप जिला अधिकारी धनघटा ‘के साथ साथ धनघटा विधान सभा के चेयर मैन श्रीमती रिंकूमणि विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने इस महोत्सव का आगाज किया। किन्तु उस समय भीड़ कम थी। लेकिन जैसे जैसे महोत्सव आगे बढ़ता गया। रात 9 बजे के करीब शिल्पी राज का आगामन मंच पर हुआ जहाँ बड़ी तादाद में पूरे पाण्डाल में भीड़ उमड़ पड़ी जहाँ बैठने तक की जगह नही थी। और लोग सड़क के इर्द गिर्द बैठ कर शिल्पी राज के गाने को सुना जो भोजपुरी स्टार है। दुसरे दिन दिनांक /16 /11/ 24 ओम प्रकाश दिवाना जो भोजपुरी विरहा के सम्राट माने जाते है। साथ साथ बड़ी संख्या में तमाम नेता गड़ मौजूद रहे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी अन्य बड़े से लेकर छोटे नेता मौजूद रहे कार्यक्रम सरकरी था ।इसलिए सभी विभागो का स्टाल लगा था । इस स्टाल में जिला कृषि अधिकारी . जिला भूमि संरक्षण आधिकारी .. समाज कल्याण अधिकारी , अन्य तमाम विभागो के स्टाल लगाये गये थे। कुश्ती का प्रोग्राम था । मैराथन दौड़ थी। दिव्यांग बच्चो का भी प्रोग्राम था । जिसमें चेयर मैंन श्रीमती रिंकू मणि द्वारा व उनके पति नील मणि का विशेष सहयोग रहा और जितने भी कलाकार . संगीत कार . मैराथन मे दौडने वाले कुश्ती वाले सफाई कर्मचारी थे। उन सब लोगो को प्रमाण पत्र के साथ साथ मंच पर साल देकर सम्मानित किया जा रहा है।चेयर मैन रिंकू मणि के पति की सबसे बड़ी अच्छाई यह है । किसी से नाराज नही होते सबको जिलाकर चलते है। और सर झुका कर अभिवादन करने की सबसे बड़ी अदा है। यह अभिवादन पूर्व विधान सभा प्रत्याशी चेयर मैन श्रीमती रिंकूमणि के पति नीलमणि का होता है।