कांग्रेसजन निरंतर दे रहे हैं स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा
रिपोर्टर – महान कौशल
सीहोर। बुदनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 में मतगणना संपन्न होने के पश्चात ई.वी.एम. मशीनें मतगणना स्थल शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में पहुंच गई हैं और स्ट्रांग रूम में सख्त पहरे के बीच उनको रखा गया है। यहां स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता शिफ्टों में स्ट्रांग रूम के बाहर मशीनों की सुरक्षा हेतु पहरा दे रहे हैं तथा वहीं स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एल.ई.डी. के माध्यम से मशीनों की सतत निगरानी कर रहे हैं तथा रात को वहीं पर सो भी रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार शाम को कांग्रेस नेता पवन राठौर, पंकज शर्मा, प्रीतम चौरसिया, भगत तोमर भी स्ट्रांग रूम पहुंचे और तकरीबन 2 घंटे तक वहीं रुककर स्ट्रांग रूम की निगरानी की, इसी प्रकार रोज कांग्रेस कार्यकर्ता मतगणना स्थल पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सतत निगरानी करेंगे और ये प्रक्रिया मतगणना संपन्न होने तक निरंतर जारी रहेगी, जिसमें सभी कार्यकर्ता शिफ्टों में आकर अपनी तय की गई ड्यूटी अनुसार यहां आकर मशीनों की निगरानी और मतगणना स्थल पर ही रात्रि विश्राम भी करेंगे।