भारतीय किसान संघ बैतूल द्वारा चलाया किसान जोड़ो अभियान

रिपोर्ट कृष्णा राव
किसान संघ के सक्रिय कार्यकर्ता कर रहे है सहयोग*
भारतीय किसान संघ द्वारा ग्राम दनोरा में हनुमानजी महाराज के मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना कर गाँव मे बैंड बाजे के साथ सदस्यता महा अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें संभागीय संघठन मंत्री दिनेश जी शर्मा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सदस्यता प्रभारी पुरषोत्तम जी सरले संभागीय सहमंत्री नकुलसिंह जी चंदेल जिला अध्यक्ष अशोक मलैया जिला मंत्री मनोज नावँगे जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मालवीय तहसील अध्यक्ष नकुल भुसारी तहसील मंत्री जगदीश गाडवे कार्यालय प्रभारी आशाराम ढावले सहित तहसील के कार्यकर्ता मौजूद रहे ग्राम भोगीतेड़ा में भी की गई सदस्यता समस्त किसान भाइयों से अनुरोध है कि आपने अपने गांवों मैं सदस्यता अभियान चलाकर और संघटित होकर अपनी शक्ति का परिचय दे
जय बलराम