विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों को लोकसभा सांसद ने दिखाई हरी झण्डी

रिपोर्र अविचल राजा शर्मा
बड़वानी /विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिले में आये रथों को हरी झण्डी लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने दिखाई। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री जगदीश कुमार गोमे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
इस दौरान नगर पालिका बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गये वर्चुअल शुभारंभ के कार्यक्रम को लाईव प्रसारण को देखा एवं सुना गया।
17 दिसम्बर को इन ग्रामों में जायेगी विकसित भारत यात्रा
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार 17 दिसम्बर को यात्रा विकासखण्ड बड़वानी के ग्राम सजवानी एवं धमनई में, विकासखण्ड पाटी में आंवली एवं पाटी में, विकासखण्ड राजपुर में जाहूर एवं खजूरी में, विकासखण्ड सेंधवा में मोहनपड़ावा, झोपाली, कोलकी, पिसनावल में तथा विकासखण्ड ठीकरी में आवंली एवं छोटा बड़दा में यात्रा का आयोजन किया जायेगा।