रियल हेल्प ब्यूरो ने प्रशस्ति पत्र देकर शहर की प्रसिद्ध समाज सेवी हर्षा बनोदे तोमर को किया सम्मानित

रिपोर्ट- सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) मानव अधिकार, सामाजिक, राष्ट्रहित, शिक्षा, न्याय हित और जनहित जैसे कार्यों में सतत अपना योगदान देने वाले और बड़े समाज सेवी संगठनों में शुमार रियल हेल्प ब्यूरो ने छिंदवाड़ा जिले में अपने समाज सेवी कार्यों को लेकर सदैव चर्चित रहने वाली छिंदवाड़ा जिले की प्रसिद्ध समाज सेवी हर्षा बानोदे तोमर जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रियल हेल्प ब्यूरो के द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने पर समाजसेवी हर्ष बनोगे तोमर के संगठन जन के लिए जन सेवा हिताय के सभी पदाधिकारीयो, सदस्यों, और समर्थकों ने उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही समाज सेवी
कार्यों से पुरस्कृत और सम्मानित होते रहने की शुभकामनाओं के साथ बधाइयां प्रेषित की हैं।