Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म माटी पुत्र की निर्मात्री तनु साहू

रिपोर्ट  राकेश कुमार साहू।

रायपुर///जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में महिला निर्मात्री की कमी नहीं है इसलिए कमी नहीं है कि नारी प्रधान देश में नारी की महत्ता को देखते हुए नारी शक्ति का परिचय देने में अग्रणी राज्य बन चुका है छत्तीसगढ़ राज्य जहां पर की महिला शक्ति को जागृत करते हुए महिला निर्मात्री का फिल्म इंडस्ट्री में प्रादुर्भाव होने वाला है और होने जा रहा है।

12 जनवरी से प्रदर्शित होने वाली महान पारिवारिक सामाजिक राजनीतिक रोमांटिक फिल्म माटी पुत्र छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में लगने वाली है और इस फिल्म की निर्मात्री है तनु साहू।

तनु साहू का कहना यह है कि मेरा मूल उद्देश्य है कि नारी शक्ति को जागृत करना और इसके साथ ही साथ मैंने फिल्म निर्माण का कार्य करना प्रारंभ कर दिया है मेरे पति है शिव साहू जो कि अच्छे कलाकार भी है जो मेरे फिल्म निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करते हैं और आज मैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में महान पारिवारिक फिल्म माटी पुत्र को लेकर आ रही हूं जो की 12 जनवरी से छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित होगी।

यह फिल्म श्री साई गुरु फिल्म प्रोडक्शन के बैनर में बनी इस फिल्म को 12 जनवरी से प्रदर्शन करने का आधिकारिक घोषणा कर चुकी हूं जो की काफी अच्छी लगेगी दर्शकों को और पसंद भी आएगा इस फिल्म की गाने को यूट्यूब में लॉन्च कर चुकी हूं जिसका अच्छा मुझको रिस्पांस मिल रहा है।

तनु साहू का यह भी कहना सही बात है कि जब देश की प्रधानमंत्री महिला इंदिरा गांधी राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल एवं द्रोपति मुर्मू है छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यपाल थी अनुसूया उईके जो की राजनीति में अपना महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत होकर महिला शक्ति को जागृत किया तो क्यों ना मैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में महिला निर्मात्री बनकर छत्तीसगढ़ राज्य की कला संस्कृति को दिखाने का काम करूंगी यह मेरा मूल उद्देश्य है।

इस फिल्म के निर्माता संतोष देशमुख निर्माता तनु साहू कहानी एवं संकल्पना शिवशाहू लेखक एवं पटकथा नवीन देशमुख कंपनी निर्माता निरंजन जायसवाल उमेश साहू तारीख देवांगन धीरेंद्र देवांगन विश्राम साहू। माटी पुत्र के कलाकार हैं शिव साहू मुस्कान साहू क्रांति दीक्षित पुष्पेंद्र सिंह मनोज जोशी अंजलि चौहान अजय पटेल राजेश बोनिक नवीन देशमुख हर्ष सहारे राजू पांडे नरेंद्र देवड़ा सुब्रत शर्मा फेक अनुसार भानुमति कोसरे सुधीर रंगारी दादू साहू किशोर राजू साहू लेखू इस फिल्म के डीओपी और डीआई कलरिस्ट है गौरव सदरिया कार्यवाही सतीश अन्ना टार्जन ग्रुप कंपनी निदेशक तुषार सिंह कौशल उपाध्यक्ष प्रकाश पटेल आनंद साहू इस फिल्म के संपादक हैं गौरांग त्रिवेदी आध्या फिल्म प्रोडक्शन मैनेजर योगेश कश्यप अशोक गौड़ पोस्टर मॉडल ग्राफिक्स इस फिल्म के संगीत है पी नवीन अर्जुन गीतकार नवीन देशमुख ट्रैक रिकॉर्डिंग मिलन स्टूडियो कटक वॉइस रिकॉर्डिंग स्वप्निल स्टूडियो रायपुर वॉइस डबिंग अभिषेक मूवी वर्ल्ड फॉक्स पुलर राहुल वर्मा कैमरा उपकरण एरा फिल्म रायपुर वेशभूषा रज्जू सरकार कल अश्वनी जंघेल राधे यादव मेकअप कांता नायक विलास रावत इस फिल्म के गायक हैं अनुराग शर्मा और सुनील सोनी अलका चंद्राकर दीक्षा धनकर बीएफ एक्स बीएफ एक्स चिल्ली फिल्म प्रकाश निखिल गुप्ता एवं ग्रुप कोरियोग्राफर विलास रावत संजू टांडी इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर है अलग राय प्रस्तुत करता श्री साइन गुरु फिल्म युटुब है प्रकाश पटेल पीके स्टूडियो सोशल मीडिया ग्रुप में है नरेश साहू सीजी नरेश भाषा छत्तीसगढ़ी।

शिव साहू

माटी पुत्र फिल्म के लिए मुझको चयन किया गया है जिसमें मैं एक सफल कलाकार के रूप में अपने कल का प्रदर्शन किया हूं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आएगा या फिल्म सामाजिक पारिवारिक रीति रिवाज से संबंधित फिल्म है इसे दर्शक अवश्य रूप से देखेंगे और समझेंगे।

मुस्कान साहू।

इस फिल्म की हीरोइन का कहना यह है कि मुझे निर्मात्री तनु साहू द्वारा मुझे फोन कर कहा गया की मुस्कान तू मेरी फिल्म माटी पुत्र में काम करोगी क्या तो उनके जवाब में मैंने हां कह दी और माटी पुत्र फिल्म में अपना सफल किरदार निभाया है जो की फिल्मों में मैंने रोमांटिक सीन हास्य फिल्म से संबंधित एवं जीवन के घटनाओं पर उतार चढ़ाव को लेते हुए इस फिल्म में मैं रोल अदा की है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आएगा और मेरी पहली फिल्म थी आई लव यू फिर बेनाम बादशाह इसी तरह से न जाने मैं इतनी सुपर डुपर हिट फिल्म दी जिसकी वजह से प्रभावित होकर निर्मात्री तनु साहू के द्वारा मुझे माटी पुत्र में काम करने के लिए अवसर प्रदान किया उसके लिए मैं साधुवाद प्रणाम करती हूं।

अलक राय

माटी पुत्र फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर राय जी का कहना यह है कि मेरे अंदर में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की जो भी फिल्में आती है उसे में डिस्ट्रीब्यूशन करता हूं और सिनेमाघर में पहुंचने का काम करता हूं और मुझे काफी अच्छा लगा कि निर्मात्री कानू साहू द्वारा निर्मित माटी पुत्र को मुझे डिस्ट्रीब्यूशन करने का पावर जो मुझे दिया है वह गौरव की बात है कि इस फिल्म को रिलीजिंग मेरे अमन पिक्चर्स मूवी के माध्यम से हो रही है।

हमारे संवाददाता का कहना यह है कि फिल्म माटी पुत्र को देखने के लिए पब्लिक रिस्पांस सबसे बड़ी चुनौती पूर्ण घटना होती है जो कि दर्शक गान सिनेमा घरों में जाकर छत्तीसगढ़ की महान ।।।।पारिवारिक फिल्म माटी पुत्र को आवश्यक रूप से देखें और फिल्म के कलाकारों का उत्साह वर्धन किया जाए।

तनु साहू के अलावा भारती वर्मा शकुंतला कश्यप एवं अन्य फिल्म निर्मात्री जो हुए हैं उनकी फिल्में काफी सुपर डुपर हिट हुई है आने वाले 12 जनवरी को माटी पुत्र तनु साहू की कितनी सुपर डुपर हिट होती है अब यह तो देखने के बाद ही पता चलेगा।

छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर को बेसब्री से इंतजार है की माटी पुत्र 12 जनवरी को एक साथ छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में लगने वाली है हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू भी इंतजार कर रहे हैं को देखने के लिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!