आज होगा राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष का फैसला

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
तरुण खटवानी को लेकर उत्साहित हैं व्यापारी भाई
दल्लीराजहरा। दंबग केसरी।
आज होगा दल्लीराजहरा में राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष का फैसला। दल्लीराजहरा में राजहरा व्यापारी संघ चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर सात दिनों से दोनों ही प्रत्यशियों ने लगातार अपने अपने तरीकों से प्रचार प्रसार किया और दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने अपने तरीकों से व्यापारी भाईयों को अपनी उपलब्धियों को बताया।पर आज होगा दल्लीराजहरा में राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष का फैसला।कुछ व्यापारियों का कहना है कि इस बार परिवर्तन की लहर को देखते हुए तरुण खटवानी का अध्यक्ष बनना तय है और कुछ व्यापारी भाईयों में तरुण खटवानी को लेकर बहुत ही ज्यादा खुशी है क्योंकि तरुण खटवानी को बीते पन्द्रह सालों का जबरदस्त अनुभव है। स्वयं तरुण खटवानी का कहना है कि जीत हार लगी है पर मैं सिर्फ और सिर्फ इसलिए राजहरा व्यापारी संघ चुनाव में खड़ा हूं ताकि व्यापार को व्यवहार के साथ किया जाये और व्यापार में व्यापार की नीति की जाये ना की व्यापार में राजनीतिक किया जाए। बरहाल जो भी हो पर आज फैसला हो जाएगा कौन बनेगा दल्लीराजहरा राजहरा व्यापारी संघ का अध्यक्ष और किसके सर में होगा राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष का ताज।