जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार की मौजूदगी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

रिपोर्ट आमोद तिवारी
उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़ में जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार की मौजूदगी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया जिन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरस्कृत किया।
लक्ष्मणगढ़ में भारत संकल्प यात्रा के तहत लक्ष्मणगढ़, शानीबर्रा, सेमीघोघरा, सुखरीभंडार, शायर, भकूरमा छ: गांव के हजारों लोग शामिल हुए इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य किया। कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों को मोदी सरकार की योजनाओं के संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया इसमें करीब 50 से 60 लोगों ने सही जवाब दिया जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कॉपी पेन देकर पुरुषकृत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा गांव के दुरस्त एक एक व्यक्ति तक योजनाओं को लाभ पहुंचाना है।
भाजपा नेता विनोद हर्ष ने 130 करोड़ देशवासियों के समृद्ध के लिए मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को सराहना करते हुए कहा जिनके नेतृत्व में एक समृद्ध भारत का निर्माण हो रही है जिनके नेतृत्व में पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है जिन्होंने कश्मीर में 170 धारा लगाकर भारत का तिरंगा फहराया है हिंदू राष्ट्र को लेकर अयोध्या में श्री राम जी की भव्य मंदिर बन रही है ऐसे प्रधानमंत्री भारत में होना गर्व की बात है।
शानीबर्रा की एक पण्डो महिला ने शौचालय की उपयोगिता बताते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर में शौचालय निर्माण करवा कर महिलाओं का सम्मान किया है इससे पहले लोग जंगल झाड़ी जाया करते थे इस कारण बेटी बहनों को अनेक प्रकार की परेशानीयों से गुजारनी पड़ रही थी।
मितातीन बहनों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर धरातल में दे रहे सेवाओं के तहत अनुभव साझा करते हुए कहा केंद्र सरकार के द्वारा गांव के प्रत्येक घरों तक स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए दवाई उपलब्ध करवा कर उपचार करने में सहयोग कर रही है यह सबसे बड़ी सुविधा है इसमें अनेक लोगों को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार, तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल, जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता, बीपीएम रोशन गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी सुनील मिश्रा, भाजपा नेता विनोद हर्ष, अनिल प्रताप सिंह, अखंड विधायक सिंह, प्रबोध सिंह, शुभम भदोरिया, बीडीसी मीना सिंह, चंद्रबसु यादव, राजू तिवारी के साथ समेत पंचायत सरपंच सचिव पंच एवम ग्रामवासी मौजूद रहे।