भैरव नाथ मेले का हुआ विधिवत शुभारंभ कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने मंदिर में किया पूजन

रिपोर्ट नरेन्द्र कुमार परमार
पेटलावद:-नगर परिषद पेटलावद के द्वारा क्षेत्र के लोगो के लिए वर्षों से लगाए जा रहे भैरवनाथ मवेशी मेले का आज विधिवत शुभारंभ केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने मंदिर में पूजा अर्चना कर किया । मेला प्रभारी दीपक वास्कले एवं सहप्रभारी शुभम देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद पेटलावद के द्वारा आयोजित दस दिवसीय मेले में दूर दूर से व्यापारी बिक्री हेतु आते है साथ ही क्षेत्र के लोगो के लिए मनोरंजन हेतु बड़ी संख्या में झूले चकरी एव दुकानदार व्यापार करने हेतु दुकाने लगाते हे। नगर परिषद पेटलावद के द्वारा आयोजित दस दिवसीय मेला की शुरुआत दिनांक 26 नवंबर को परिषद के द्वारा दुकानदारों को प्लाट आवंटित कर की थी मेले का आज विधिवत शुरुआत मंत्री निर्मला भूरिया ने पूजन कर की साथ ही नगर परिषद पेटलावद के द्वारा स्वच्छता हेतु बेहतर व्यवस्था के लिए डोर टू डोर वाहन का पूजन भी मंत्री जी कर उसे नगर को समर्पित किया । मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने बताया की नगर में स्ट्रीट लाइट एव विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर परिषद के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ में बनाई गई स्काय लिफ्ट का लोकार्पण माननीय मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एव नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़ एव परिषद के पार्षदगण की उपस्थिति में किया गया ।नगर परिषद के द्वारा पुरानी बंद पड़ी कचरा वाहन को सुधारकर उसे स्काई लिफ्ट बनवाया गया।
मंत्री ने उठाया मेले का लुत्फ:-परिषद के अध्यक्ष एव पार्षद गणों एव जनप्रतिनिध्यों पत्रकार गण एव निकाय के अधिकारियों कर्मचारी यो की उपस्थिति में मेले में घुमकर जलेबी गराडू का लुत्फ उठाया । शुभारंभ कार्यक्रम में न.प.अध्यक्ष ललीता योगेश गामड, उपाध्यक्ष किरण संजय कहार, मेला सहयोजक इंद्रा मुकेश पडियार, कन्ना श्यामू मैडा, सहसयोजक चंदा राजु मैडा पार्षद मुकेश परमार, चांदनी दिपक निमजा, रेखा प्रदिप पटवा, हंसा शिवा राठौड एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष रमेश सौलंकी ,हेमेंत भट्ट, सोनु विश्वकर्मा, जगदीश जाटव, अनिल मुलेवा, प्रकाष मुलेवा, राकेश माण्डोत, नरेन्द्रपालसिंह सलुनिया, सुखराम मोरी, मनोज जानी, राजु मैडा आदि गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।