तालाब में डूबे युवक का शव पांचवें दिन मिला लकड़ी की नाव पर बैठ दोस्त के साथ मछली पकड़ने तालाब के बीच गया था

रिपोर्टर/दशरथ सोलंकी
रतलाम। रतलाम जिले के कमेड में तालाब में मछली पकड़ने गए युवक रविवार को डूब गया था। घटना के पांचवें दिन बाद गुरुवार सुबह युवक का शव पानी में ऊपर आ गया । ग्रामीणों ने व रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने देखा तालाब में शव को निकाला पीएम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा । घटना शिवपुर से 18 किलोमीटर दूर स्थित गांव कमेड़ में हुई थी कमेड निवासी राजू निनामा उम्र 15 पिता शालिग्राम निनामा और इरफान उम्र 16 पिता आबिद रविवार सुबह गांव कमेड़ के तालाब में मछली पकड़ने गए थे लकड़ी की नाव पर बैठ कर तालाब में गए थे। बेलेंस बिगड़ने पर दोनों पानी में डूब गए इन दोनों युवकों से 50 मीटर दूर गांव का ही इमरान पिता सिकंदर उम्र 22 वर्ष भी तालाब में ट्यूब के सहारे मछली पकड़ने गया था । अचानक से शोर मचाने पर इमरान दोनों युवकों के पास पहुंचा पहले हाथ में इरफान आया उसे जैसे तैसे उसे बचाकर तालाब के किनारे लेकर आया वापस उसी जगह पहुंचा जहां दोनों युवक डूबे थे। इतने में दूसरा युवक राजू वहां नजर नहीं आया इमरान ने उसे तलाश किया, लेकिन नहीं मिला तब गांव में सूचना दी। तब से युवक राजू की तलाश की जा रही थी । एसडीआरएफ टीम के साथ ग्रामीण भी लगातार तलाश कर रहे थे यहां तक प्रशासन व पुलिस युवक की तलाश के लिए ड्रोन केमरे भी सहारा लिया। उज्जैन से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई युवक को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। सुबह दिखा शव गुरुवार को सुबह उज्जैन रेस्क्यू टीम के सदस्यों व ग्रामीण तालाब के आस पास थे। तभी जिस स्थान पर युवक डूबा था वहीं पर नजर गई तो राजू का शव पानी के ऊपर दिखा तब टीम तालाब के बीच गई और शव को निकाला गया। पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा। शव की तलाश के लिए ग्रामीण एसडीओपी अभिलाष भलावा , बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान लगातार नजर बनाए रखे थे।