छिंदवाड़ा जिलाधीश ने शासकीय कार्य में लापरवाही और समय सीमा में सीमांकन नहीं करने पर पटवारी को किया निलंबित

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव तहसील में पदस्थ एक पटवारी को शासकीय कार्य में लापरवाही और समय सीमा में सीमांकन नहीं करना भारी पड़ गया। उसे छिंदवाड़ा जिलाधीश (कलेक्टर) शीलेंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव राजस्व निरीक्षक मंडल में पदस्थ पटवारी चेतराम मर्स कोले हल्का नंबर ९८ को शासन स्तर के महा अभियान (३.०) के तहत प्रकरणों का निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उन्होंने समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया। उनके खिलाफ शिकायत भी मिली थी कि पटवारी अपने मुख्यालय पर नहीं रहते हैं। मुख्यमंत्री समाधान के लिए चयनित प्रधानमंत्री किसान एवं सीमांकन की शिकायतों का भी समय सीमा में निराकरण नहीं किया गया। वहीं टी एल की शिकायतों का भी समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। इन्हीं सभी कारणों से छिंदवाड़ा जिलाधीश (कलेक्टर) शीलेंद्र सिंह ने कार्रवाई कर पटवारी को निलंबित कर दिया।