स्वच्छता प्रतियोगिता: जिला स्तरीय आयोजन आईटीआई कुरूद में सम्पन्न

रिपोर्टर…गोविंदा सेन
धमतरी/कुरूद..26/11/2024 को शासकीय आईटीआई कुरूद में स्वच्छता प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में आईटीआई नगरी, आईटीआई सिर्री, आईटीआई मेघा, आईटीआई धमतरी, आईटीआई नारी, और आईटीआई भखारा के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री चमन लाल पाल ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो संस्था स्तर पर चयनित होकर आए थे। प्रतियोगिता के अंतर्गत रंगोली, निबंध, पोस्टर, और मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रशिक्षार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार का शानदार प्रदर्शन किया।
संस्था के प्राचार्य श्री योगेश देवांगन ने रंगोली, पोस्टर, एवं मॉडल प्रतियोगिता का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती मिनती बेज, श्रीमती हिमेश्वरी सोनवानी, श्री योगेश सिदार, और श्री संतोष इक्का (प्रशिक्षण अधिकारी) का विशेष सहयोग रहा। एनएसएस स्वयंसेवकों का प्रतियोगिता को सुनियोजित तरीके से संपन्न कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रतियोगिता के विजेताओं को संभाग स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आईटीआई सड्डू भेजा जाएगा। यह कार्यक्रम स्वच्छता के महत्व और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।