शासकीय हाई स्कूल भील बडौली में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्टर राम चंद्र शर्मा
शासकीय हाई स्कूल भील बडौली में आज शासन द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत प्राप्त साइकिलों को कक्षा 9 के पात्र छात्र छात्राओं को वितरित किया गया।
साइकिल वितरण कार्यक्रम आमंत्रित अतिथि ग्राम पंचायत भील बडौली के सरपंच महोदय श्री माणक पटेल, उपसरपंच महोदय,हाई स्कूल प्राचार्य श्री अर्जुन सिंह चौहान तथा ग्राम जनप्रतिनिधि के द्वारा संपन्न किया गया।
विद्यार्थियों को हार पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर साइकिल प्रदाय की गई।
इनके साथ ही माध्यमिक शाला प्रभारी श्री पवन सोनी, शिक्षक श्री विजय देव,श्रीमती मधुमति शर्मा,श्री दीपक शर्मा,श्री सखाराम डावर,अतिथि शिक्षक गोकुल भीलवाड़ा,पीयूष जैन तथा दीपक धाकड़ आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री राजेश मारू ने किया।