किरणापुर सोनपुरी स्कूल में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या कम, पोषण आहार में कमी

रिपोर्ट। रेखलाल उईके
किरणापुर । किरणापुर सोनपुरी शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या कमी होने पर प्रधान पाठिका श्रीमती राजकुमारी उके ने बताया कि आजकल पालकों का झुकाव सरकारी स्कूल की तरफ न होकर प्राइवेट स्कूलों की तरफ ज्यादा होने से स्कूल की दर्ज संख्या पर प्रभाव पड़ रहा है। श्रीमती अनिलता शुक्ल ने बताया कि स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं तक २० विद्यार्थी विद्याध्ययन कर रहे हैं।
पोर्टल के अनुसार भोजन नहीं
– – – – – – – – – – – – – – – – – – –
-समूह की श्रीमती ब्रम्हे ने बताया कि समूह द्वारा बच्चों के भोजन के लिए दाल भिजाई गई है। पोर्टल पर गुरुवार के दिन के लिए अलग दर्शाया गया है।दाल क्यों? नियमानुसार विद्यार्थियों को भोजन मिल नहीं रहा।
परिवर्तन स्कूल की दशा
कई वर्षों से बाबा साहेब आंबेडकर वाचनालय सोनपुरी में परिवर्तन स्कूल लगाया जा रहा है जहां पर बच्चों को शिक्षाएं प्रदान की जा रही है। प्राइवेट स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या बहुत अच्छी है लेकिन उस अनुपात में विद्यार्थियों को सुविधाएं नहीं मिल रही। बिजली, पंखे, शौचालय एवं विद्यार्थियों के खेल के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। बड़े बड़े विद्यार्थी हैं बाजू की जमीन पर पेशाब करते हैं आने जाने वाले देखते हैं एवं जनता कहती भी है जब बच्चों को सुविधाएं नहीं है तो स्कूल चलाने से क्या मतलब और सरकार इन्हें मान्यता कैसे प्रदान करती है?
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण
स्वास्थ्य कर्मी श्रीमती कुसुम पाराशर ए एन एम द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी के दस वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ में आशा कार्यकर्ता श्रीमती गीता इड़पाचे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।