गौसेवा के साथ किया त्रिदिवसीय महोत्सव का आगाज़

रिपोर्टर मोहम्मद अय्युब शीशगर
*इंदौर/मेघनगर।* पुण्य सम्राट युग प्रभावक श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब के 89वे जन्मोत्सव के शुभ अवसर को त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन स्थानीय श्रीसंघ और परिषद परिवार द्वारा मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए महिला परिषद प्रचार मंत्री वर्षा जैन ने बताया कि, महोत्सव के पहले दिन 28 नवंबर गुरुवार को महिला परिषद एवं नवयुवक परिषद द्वारा मोहनखेड़ा स्थित गौशाला में पुण्य सम्राट के 89वे जन्मोत्सव के प्रसंग पर गौसेवा कर उन्हें आहार आदि व्यस्थाए उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता कावड़िया, उपाध्यक्ष साधना लुणिया, महामंत्री अलका लोढ़ा, संगठन मंत्री विमला कोठारी, शिक्षा मंत्री पुष्पा सेठ, सहमंत्री सुमन भंडारी, पर्यावरण मंत्री प्रमिला भंडारी, परामर्शदाता शांता भंडारी, कल्पना शाह, प्रिया मुथा, नवयुवक अध्यक्ष देवेंद्र जैन, अर्चित मुथा आदि उपस्थित थे।
ज्ञान मंदिर के ट्रस्टी रजत कावड़िया ने बताया कि, शुक्रवार को पुण्य सम्राट के 89वे जन्मोत्सव पर प्रातः वरघोड़ा, गुणानूवाद सभा, प्रसादी वितरण, दोपहर में अष्टप्रकारी पूजन और संध्या में 89 दीप प्रज्वलन और आरती भक्ति आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
*एक दिवसीय विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर*
रजत जी ने कहा कि वही रोटरी क्लब और जीवन ज्योति अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
जिसमे चिन्हित मरीजों मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी किए जायेंगे और चश्मा और दवाई भी नि:शुल्क दी जावेगी।
पुण्य सम्राट, युग प्रभावक श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराज साहब के 89वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन परिषद परिवार मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में जीवन ज्योति हॉस्पीटल मेघनगर द्वारा 30 नवंबर शनिवार को होगा आयोजन ।
◆*नेत्र शिविर में इन डॉक्टरों द्वारा मर्ज का होगा इलाज*
◆*कम दिखाई देना*
◆*धूप में कम दिखाई देना*
◆*आँख में पानी आना*
◆*सिर दर्द होना, चक्कर आना*
◆*आँख में खुजली, जलन व एलर्जी*
◆*आँख में मांस का बढना (नाखूना)* आदि कई आखों की बीमारी कि जांच कर निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर मे
डॉ. ईश्वर पाटीदार (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ. साक्षी सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ) के द्वारा किये जावेगें। साथ ही यथा संभव नंबर के चश्मे एवं दवाईयां भी निःशुल्क दि जावेगी एवं
शनिवार 30 नवंबर को सामूहिक एकाशना का आयोजन महिला परिषद द्वारा किया जायेगा।