गन्ने के खेत में लगी आग, लाखों की फसल जल कर खाक

रिपोर्ट रामकुमार तिवारी
देवरी रायसेन। रायसेन जिले केदेवरी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पताई में स्थानीय किसान श्री रविकांत जी दुबे के गन्ने के खेत में गुरुवार रात में लगभग एक बजे भीषण आग लग गई। खेत गांव से पास में होने के कारण अफरा तफरी मच गई।लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया किंतु कोई सफलता नहीं मिली। शासन प्रशासन की तरफ से दो तीन घंटे तक कोई सहायता नहीं मिली। देखते ही देखते आग ने अपना बिकराल रूप ले लिया और किसान श्री रविकांत जी दुबे की चालीस एकड़ जमीन की फसल जल कर खाक हो गई ।शासन प्रशासन सोता रहा,यदि समय रहते प्रशासन जाग जाता तो कुछ हद तक आग पर काबू पाया जा सकता था ।आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का सिंचाई का सामान पाइप नोजल मोटर पंप आदि भी जल कर नष्ट हो गए।आग लगने का का कारण बिजली ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है।