हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” की शुरुआत, बेटा-बेटी में समानता की ओर एक कदम

रिपोर्टर हर्षित चौरसिया
चौरई —हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” की शुरुआत, बेटा-बेटी में समानता की ओर एक कदम आज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” की शुरुआत हो गई है, जो 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा। इस पखवाड़े का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, लैंगिक समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहा है । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बच्चों की देखभाल करने वाले संस्थानों के कर्मचारियों, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन और महिला डेस्क के कर्मियों के लिए स्पेशल वेबिनार आयोजित किए जाएंगे, जिनमें महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है । इस अभियान का मुख्य लक्ष्य बेटा और बेटी के बीच भेदभाव को समाप्त करना और समाज तथा परिवार में महिलाओं के खिलाफ हो रहे शोषण को रोकना है
पखवाड़े के चौथे दिन, यानी 28 नवंबर को, चौरई तहसील के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे स्तर पर बाल विवाह निषेध पर वेबिनार और सत्र आयोजित किए गया । इस दौरान लोगों से बाल विवाह मुक्त भारत की प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई । इसके अलावा, महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर, SHE BOX पोर्टल, POCSO एक्ट, घरेलू हिंसा और बाल विवाह निषेध जैसे अहम कानूनों का प्रचार-प्रसार किया गया , ताकि लोग इन कानूनों के बारे में जागरूक हो सकें। इसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका छात्रा उपस्थित रही कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर सावित्री बघेल, लता मेश्राम,ए एस आई पूनम सनौड़िया आरक्षक पूनम बघेल महिला परियोजना विभाग से संजू विश्वकर्मा, सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता गण मौजूद रहेl