श्रीमद् भागवत कथा 8 दिसंबर से अलीपुर में

रिपोर्टर सुवीर कुमार त्रिपाठी
श्री मद भागवत कथा 8 दिसम्बर माह से अलीपुर में इलाके के ग्राम अलीपुर में श्री मद भागवत महापुराण कथा का विशाल आयोजन 8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक होगा ।जिसमे भंडारा 15 दिसंबर दिन रविवार को होगा ।उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती सरिता व उत्तम कुमार शुक्ला ने देते हुए बताया कि जिसमे डॉ 0 सियाराम दास महाराज जी सर्वेश्वर मंदिर माउंट आबू राजस्थान होंगे ।उन्होंने सभी भक्त जनों से कथाममृत पान करके जीवन को कृतार्थ करने की अपील की हैं