बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ डभौरा में हुई मारपीट

रिपोर्टर सज्जन तिवारी
बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ नही थम रहा मारपीट का सिलसिला
कर्मचारी ने डभौरा थाने में दर्ज़ कराई है रिपोर्ट बिजली के बिल लेने आया था कर्मचारी
रीवा जिले के डभौरा थाना अंतर्गत बाजार में बिजली के बिल लेने आए बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट करने की घटना समाने आई है आपको बता दे कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ यह पहली मारपीट की घटना नही है तराई आंचल में बिजली विभाग के दर्जनों कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना हों चुकी है इसके बाद भी अभी ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आपको बता दे कि अमित कुमार पिता किशोरी लाल उम्र 35 वर्ष निवासी पटेहरा थाना जनेह जो की विद्युत वितरण कंपनी अतरैला में सरकारी ऑपरेटर के रूप में पदस्थ हैं साथ ही अतरैला क्षेत्र अंतर्गत बिजली बिल सहित मीटर रीडिंग का कार्य भी देखते हैं दिनांक 28/11/24 को दोपहर 3 बजे के आसपास डभौरा बजार बिजली बिल से जुड़े कार्य से आए हुऐ थे जैसे ही डभौरा बजार में घनश्याम गुप्ता के यहां बिजली का बिल लेने पहुंचे तो तभी पवन गुप्ता, उनकी पत्नी रंजू उर्फ मंजू गुप्ता उनका बेटा सम्राट गुप्ता आए और गाली गलौज करने लगे अमित कुमार द्वारा मना करने पर रंजू गुप्ता ने डंडे से अमित कुमार को मार दिया काफी शोर मचने से वहा पर मौजूद लोगो ने बीच बचाव किया इसके पूर्व में भी पवन गुप्ता के घर 61337 रूपए बिजली का बिल लेने गया था जो बिजली बिल देने से मना कर दिए थे और मेरे साथ अभद्रता किए थे वही फरियादी अमित कुमार ने मारपीट की घटना की शिकायत डभौरा थाने में दर्ज़ कराई है जिस पर पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 132,296,115(2) 351(2)3(5) में पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है