सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाही पड़ी भारी कलेक्टर ने पांच विभागीय अधिकारियों को दिया नोटिस

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी राजगढ़ कलेक्टर ग डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा बैठक के दौरान शिकायतों के संतोषजनक निराकरण नहीं होने पर पांच विभागीय अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है भोपाल संभाग के आयुक्त संजीव सिंह के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई
इन अधिकारियों को दिए गए हैं नोटिस 1, लखन लाल ठाकुर जिला आबकारी अधिकारी 2, जे के ठाकुर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग 3, पी एन यादव महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक सहकारिता विभाग 4, डॉ किरण वाडिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजगढ़ 5, मनोज चौहान निरीक्षण पदाधिकारी राजगढ़ सभी अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर लिखित में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं कलेक्टर ने चेतावनी दी है की जवाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में उनके खिलाफ एक पक्षी अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने बैठक में कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का समय पर और संतोषजनक समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसमें लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा