Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

गांव में बनाया सर्व सुविधा युक्त पंचायत भवन जल्द होगा लोकार्पण

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना

राजगढ़ एमपी जिले के नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत माना के सरपंच अरविंद कल मोदिया ने सरपंच बनते ही गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुट गए पहले पंचायत भवन खंडहर था इधर सरपंच अरविंद कलमोदिया सचिव अनिल शर्मा ने निर्णय लिया चाहे कुछ भी करना पड़े पंचायत भवन बनाना है इसी लक्ष्य को लेकर अधिकारियों से संपर्क किया गांव में 6 महापूर्व ही पंचायत निर्माण कार्य शुरू किया आज बेहतर मॉडल के रूप में पंचायत भवन बनकर तैयार कर दिया भवन में सरपंच सचिव कक्ष रोजगार सहायक सचिव कक्ष गांव के पटेल के लिए कक्ष पटवारी कक्ष चौकीदार कक्ष भी बनाया है ताकि गांव के किसी भी व्यक्ति को जरूर पड़ने पर फोन लगा सकते हैं लेट बात के साथ किचन भी बनाया और एक मीटिंग हॉल भी शामिल है रात्रि विश्राम के लिए बेड भी लगाए गए इस पंचायत भवन का लोकार्पण राजगढ़ जिले के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से करवाया जाएगा

मेरा एक ही सपना था गांव को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना है स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करूंगा अब शुरू कर दिया है गांव के नागरिकों के साथ मिलकर गांव को विकसित करेंगे आगामी दिनों में मुख्य द्वार निर्माण एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने की रूपरेखा भी बन रही है

अरविंद कल मोदिया सरपंच ग्राम पंचायत माना

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
error: Content is protected !!