गांव में बनाया सर्व सुविधा युक्त पंचायत भवन जल्द होगा लोकार्पण

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ एमपी जिले के नरसिंहगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत माना के सरपंच अरविंद कल मोदिया ने सरपंच बनते ही गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुट गए पहले पंचायत भवन खंडहर था इधर सरपंच अरविंद कलमोदिया सचिव अनिल शर्मा ने निर्णय लिया चाहे कुछ भी करना पड़े पंचायत भवन बनाना है इसी लक्ष्य को लेकर अधिकारियों से संपर्क किया गांव में 6 महापूर्व ही पंचायत निर्माण कार्य शुरू किया आज बेहतर मॉडल के रूप में पंचायत भवन बनकर तैयार कर दिया भवन में सरपंच सचिव कक्ष रोजगार सहायक सचिव कक्ष गांव के पटेल के लिए कक्ष पटवारी कक्ष चौकीदार कक्ष भी बनाया है ताकि गांव के किसी भी व्यक्ति को जरूर पड़ने पर फोन लगा सकते हैं लेट बात के साथ किचन भी बनाया और एक मीटिंग हॉल भी शामिल है रात्रि विश्राम के लिए बेड भी लगाए गए इस पंचायत भवन का लोकार्पण राजगढ़ जिले के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से करवाया जाएगा
मेरा एक ही सपना था गांव को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना है स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करूंगा अब शुरू कर दिया है गांव के नागरिकों के साथ मिलकर गांव को विकसित करेंगे आगामी दिनों में मुख्य द्वार निर्माण एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने की रूपरेखा भी बन रही है
अरविंद कल मोदिया सरपंच ग्राम पंचायत माना