शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में हुआ एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

रिपोर्टर = भव्य जैन
शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय झाबुआ के सौजन्य से किया गया । शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डाॅक्टर दिनेश कटारा ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन की कुंजी है अत: स्वास्थ के प्रति सचेत रहना चाहिए।शिविर की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति समदरिया ने बताया कि इस शिविर में 80 छात्राओं के रक्त समूह का परीक्षण किया गया जिसमें हीमोग्लोबिन सिकल सेल एनीमिया की भी जांच की गई और जिला अस्पताल से पधारे स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा छात्राओं के महावारी संबंधित परेशानियों के जांच और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की जांच की गई। साथ ही गंभीर लक्षणों वाली छात्राओं को जिला अस्पताल में विशेषज्ञों से मिलने की सलाह दी ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। शिविर में डॉक्टर प्रतिष्ठा चौहान स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रेणुका नलवाया मेडिकल ऑफिसर, श्रीमती ललिता मोरी नर्सिंग ऑफिसर , श्री अनिल भूरिया लैब टेक्नीशियन , श्री राकेश मीणा लैब टेक्नीशियन, श्री बहादुर भाबोर लैब टेक्नीशियन, डाॅक्टर रिद्धि माहेश्वरी डॉक्टर लोकेंद्र सिंह झाला का विशेष योगदान रहा। शिविर में महाविद्यालय का स्टाफ, रासेयो के स्वयं सेविकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।