फूलमाली समाज जिला राजगढ़ का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

रिपोर्ट = धर्मेंद्र पुष्पद
फूलमाली समाज का जिला प्रतिभा सम्मान समारोह 1 दिसंबर को सारंगपुर के पुष्प वाटिका में सम्पन्न हुआ जिसमें 5 वी 8 वी 10 वी 12 वी ओर स्नातक के 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले जी को माल्यार्पण कर की गई मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष पंकज जी पालीवाल द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया मंच का संचलन श्री कैलाश जी वर्मा द्वारा किया गया वही फूल माली समाज के संरक्षक बाबा रोडराम जी पुष्पद का भी भव्य स्वागत किया गया वही टॉप 5 बच्चों को नगद राशि भी दी गई साथ ही बच्चों को श्री रामचरित मानस और सुंदर कांड पुस्तक भी भेट की गई वही समाज के सभी शिक्षकों, पत्रकार, समाज के पदाधिकारी, समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता, का भी भव्य स्वागत किया गया कार्य क्रम के बीच में ही छोटे बच्चों द्वारा नशा मुक्ति पर 1 छोटा ओर सुन्दर सांस्कृतिक नाटक का भी आयोजन किया ओर बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम भोजन प्रसाद के बाद समाप्त हुआ वहीं सोशल उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र जी पुष्पद ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्री ओमप्रकाश जी पुष्पद, दीपक जी पुष्पद, राजेंद्र जी सुमन, जिला अध्यक्ष अजय जी मालाकार सहित जिला अध्यक्ष राधेश्याम की पुष्पद जिला अध्यक्ष जगदीश पुष्पद वरिष्ठ समाज सेवी सूरज प्रसाद वात्रे ओर जिले भर से समाजजन उपस्थित रहें !