वर्मा के सेवानिवृत्त होने परआयोजित किया स्वागत समारोह।

रिपोर्ट:-बी,एस, वर्मा
चंद्रवंशी ,क्षत्रिय खाती समाज समिति आष्टा,के कार्यकारी अध्यक्ष, श्री देवीप्रसाद वर्मा, (चंद्रवंशी ट्रेडर्स) कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हुए,इस उपलक्ष्य में आयोजित, सहभोज एवं अभिनंदन समारोह में ,माननीय,विधायक श्री गोपालसिंह जी इंजीनियर,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह जी मेवाड़ा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री कैलाश जी परमार,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सोनू गुणवान,खाती समाज के वरिष्ठ श्री जगदीश पटेल,कोठरी,बनपसिंह पटेल मैना,अर्जुनसिंह पटेल,मानाखेड़ी,देवनारायण जी पटेल चामसी,सेवानिवृत्त कैप्टन श्री मनोहरसिंह सोनानिया,अरनिया कलाँ,श्री बनपसिंह वर्माजी, सहायक संचालक कृषि विभाग उज्जैन,जनपद उपाध्यक्ष श्री गजराजसिंह मेवाड़ा, विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।सर्वप्रथम, भगवान श्री जगदीश एवं माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया,स्वागत भाषण श्री देवीप्रसाद वर्मा के अनुज,प्रिंसिपल गौरीशंकर वर्मा ने किया।तदुपरांत समाज के एवं स्थानीय व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा श्री देवीप्रसाद वर्मा का शाल,एवं साफे से स्वागत किया।समाज की स्थानीय समिति द्वारा श्री वर्मा का इस अवसर पर साफा बांधकर, शाल श्रीफल से,अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री कैलाश परमार एवं मित्र मंडल द्वारा भी देवीप्रसाद वर्मा को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया,गौशाला समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाहा एवं पदाधिकारियो ने भी सम्मान किया।इस गरिमामय कार्यक्रम में,श्री देवीप्रसाद वर्मा के परिजन, रिस्तेदार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे,साथ ही चंद्रवंशी खाती समाज के श्री तेजसिंह जावरिया,जनपद सदस्य सतीष सोनानिया, घनश्याम पटेल,राजेन्द्र शर्मा,दौलत चौधरी,शिवनारायण काका,डॉ, मनोहर लाल,नन्नूलाल कासनिया,गलतानसिंह वर्मा, अनूपसिंह वर्मा,चंदरसिंह सोनानिया,अंकित पटेल, आर,के,वर्मा, शिवसिंह इटावदिया,कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी व समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे,सभी ने स्वादिष्ट लड्डू बाफले का आनन्द लिया,कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्रवंशी खाती समाज समिति के अध्यक्ष बी,एस, वर्मा एडवोकेट द्वारा एवं आभार एडवोकेट डॉ, राधेश्याम वर्मा द्वारा किया गया।