भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम जनोना में पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ

रिपोर्टर बाबा सोलंकी
बैतूल :-भैंसदेही थाना अंतर्गत ग्राम जनोना में पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह केंद्र परतवाड़ा मार्ग पर स्थित है और महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले की अंतर्राज्यीय सीमा से सटा हुआ है। स्थानीय स्तर पर लंबे समय से इस केंद्र की स्थापना की मांग की जा रही थी, जिसे पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के मार्गदर्शन और वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से साकार किया गया। यह क्षेत्र मध्य प्रदेश के महाराष्ट्र सीमा से लगा होने के कारण इस क्षेत्र में रात के अंधेरे में रोजाना अर्ध सैकड़ा से अधिक ट्रक एवं डंपर रेत का काला कारोबार ओवर लोडिंग के माध्यम से करते हैं वही सागोन की बेकिस्मती लड़कियां रोजाना महाराष्ट्र क्षेत्र में सप्लाई की जाती है और सावलमेढा कोथल कुंड क्षेत्र में चल रहे है सट्टा /जुआ बाजार सहित साप्ताहिक बैल बाजार के माध्यम से होने वाली पशु तस्करी पर पुलिस सहायता केंद्र होने के कारण इस क्षेत्र अंकुश लग सकता है
पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन माननीय विधायक भैंसदेही श्री महेंद्र सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री पवन परते, जनपद सदस्य श्री ऋषभ दास सावरकर, भाजपा नेता श्री मोहन सिंह ठाकुर, श्री बब्बू सिंह ठाकुर, एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेंद्र सिंह मौर्य, निरीक्षक नीरज पाल (थाना प्रभारी भैंसदेही), उपनिरीक्षक राम प्रकाश किर, बलदेव यादव.ददन ठाकुर .सतीश मालवीय. सहित बड़ी संख्या पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, एवं ग्राम जनोना के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
*पुलिस सहायता केंद्र की उपयोगिता*
नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और नागरिकों को सुरक्षा सेवाएं प्रदान करना है। परतवाड़ा मार्ग पर बढ़ते यातायात, अंतर्राज्यीय सीमा से जुड़े मामलों और अपराध नियंत्रण के लिए यह केंद्र अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही, यह ग्राम जनोना और आसपास के क्षेत्रों में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपराधों की रोकथाम और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को प्रबल करेगा।