अन्हाई से जमुनिया मार्ग का हुआ भूमि पूजन

रिपोर्टर सुरेश कुमार विश्वकर्मा
क्षेत्र के बहु चर्चित सड़क अन्हाई से जमुनिया का भूमि पूजन नर्मदापुरम नरसिंहपुर क्षेत्र के संसद श्री दर्शन सिंह चौधरी और क्षेत्र के विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यहां के स्थानीय लोगों की बहुत दिनों से मांग थी कि अन्हाई से जमुनिया सड़क का निर्माण हो जिससे लोगों को बरसात में आने जाने में दिक्कत न हो इस मार्ग की लंबाई 4 किलो मीटर है जिसकी लगत 2.74 करोड़ से इस सड़क का निर्माण होगा। बरसात में पानी भरने से यह रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता था जिससे लोगों आने जाने में बहुत दिक्कत होती थी इस समस्या की ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सांसद और विधायक जी के प्रयासों से ये सड़क निर्माण कार्य जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा , इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी और क्षेत्र के विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी जी और भाजपा वरिष्ठ ने नेता नवनीत सिंह नागपाल , मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पार्थ सिंह पटेल ,नीति राज पटेल ,हेमराज मुख्तियार ,रितेश पांडे ,अमित महेश्वरी ,मनोज राय ,अन्हाई राजा साहब मझले हजूर, अन्हाई सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा ,मेहरबान सिंह पटेल सरपंच जमुनिया रणधीर, कल्प सिंह कुशवाहा ,पहलवान सिंह पटेल मूलचंद लोधी ,गब्बर कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा ,शशिकांत लोधी, यादराम लोधी और भाजपा के समस्त कार्यकर्ता ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहेउपस्थित रहे ।