रतलाम प्रतिभा सम्मान समारोह चेतन्य काश्यप फाउंडेशन 2024 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

रिपोर्टर पुष्पेन्द्र सिंह सोनगरा
रतलाम चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को बरबड़ स्थिति विधायक सभागृह में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं में 75% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड एवं टाईटन की रिस्ट वॉच प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चेतन काश्यप फाउंडेशन अध्यक्ष रतलाम विधायक एमएसएमइ मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि विगत 10 वर्षों से फाउंडेशन विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से फाउंडेशन विद्यार्थियों में नया जोश भरने का प्रयास करता है क्योंकि उनके जीवन में असीम संभावनाएं है। 12वीं की शिक्षा के बाद विद्यार्थीयों के समक्ष कर प्रकार की चुनौतीयां अवसर प्राप्त होते हैँ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र स्वरोजगार है और इसके लिए नई संभावनाएं आगे लाई जा रही है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में रोजगार की अलग-अलग योजनाओं का समायोजन कर स्वरोजगार की योजनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक विद्यार्थी शिक्षा के साथ अपने चिंतन को नई दिशा देते हुए स्वरोजगार की ओर मुड़े, क्योंकि भारत की आत्मा ही उद्यमिता की है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम अद्भुत व अनूठा है। जो अच्छा पढ़ेगा, लिखेगा वही भविष्य में अच्छा इंसान, नेता, अधिकारी, माता-पिता बनेगा। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के माध्यम से कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने समाज सेवा का जो दीपक जलाया है, उसमें तेल और कपूर डालकर हम हजारों दीपक जलाने का कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा कर इस तरह का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में करेंगे। आदिवासी क्षे़त्र में अच्छे अंक हासिल करने वाले बच्चों के लिए इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में उच्च शिक्षा की व्यवस्था की है और 200-200 बच्चों का चयन भी किया है, जो महानगरों में रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में चेतन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, विशेष अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा उपस्थि रहे।