नगर का गर्वित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

रिपोर्ट राकेश पाटीदार✍️
गौतमपुरा इंदौर मप्र । नगर के कवि गोपाल गर्वित का चयन राज्यस्तरीय वक्तृता प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले युवा उत्सव में 22 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित होती है। इस वर्ष विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में वक्तृता विधा में भाग लेकर गर्वित ने सात जिलों के प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित हुए है। ज्ञात हो गोपाल ने इससे पूर्व भी विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व राज्य और मध्य ज़ोन में किया है और 22 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच 5वां स्थान प्राप्त किया है। गर्वित के चयन पर नगर के वरिष्ठजनों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।