पुल निर्माण में देरी से नारदा से सटे पंचायत के लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

रिपोर्ट बंसी लाल सोहिल
चेनानी तहसील के ब्लॉक सीवना के गांव नारदा के लोगो को पुल निर्माण में देरी से नारदा के लोग संकट मैं हैं आखिर क्यों?नारद के लोगो ने बड़ी मुश्किल से पुल स्वीकृत करवाया था लोगो को मार्च 2024 में कुछ उम्मीद जगी थी हमारे बच्चे भी समय पर स्कूल पहुंचेंगे, लेकिन उनका सपना अभी अधूरा ही है क्योंकि 08 महीने पहले पुल निर्माण कार्य प्राथमिक चरण में शुरू हुआ और काम बंद हो गया, इसके पीछे क्या कारण है कोई नहीं जानता है इस क्षेत्र में लगभग 60 परिवार रहते हैं, जिनके बच्चे पढ़ाई में परेशानी झेल रहे हैं, क्योंकि इनके पास दो ही विकल्प हैं 1) 8 किमी दूर चेनानी जाएं या समरोली जाएं वहां तक जाने में 2 घंटे लगते हैं एक छोटी बच्ची ने कहा बारिश के दिनों में हम स्कूल नहीं जा सकते क्योंकि हम नदी पार नहीं कर सकते नरसू के पूर्व सरपंच अशोक कुमार केरनी ने कहा हमने संबंधित विभाग को एक सप्ताह का समय दिया है कि वह काम पुनः शुरू करें अन्यथा हम राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी बी जे पी युवा मोर्चा के जिला सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि हम संबंधित पी डब्ल्यू डी विभाग से अनुरोध करते हैं कि आने वाले दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी और छात्रों को परेशानी होगी इस मामले में जब हमने संबंधित विभाग के एक्सईएन से संपर्क किया उन्होंने कहा कि ठेकेदार जल्द ही काम फिर से शुरू कर देगा, ठेकेदार के साथ कुछ भुगतान संबंधी समस्या सुलझ गई है इस अवसर पर पूर्व सरपंच नरसू अशोक कुमार केरनी, सुमित शर्मा, दीपक केरनी, अमर चंद। और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे