वैष्णव समाज के भवन और लोधी समाज दीनदयाल कॉलोनी के भवन के पीछे रात्रि रोजाना गांजे और दारू बाजों की बैठक

रिपोर्टर=शेखर ठाकुर। राजनांदगांव के चिखली स्थित दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी में बने वैष्णव समाज और लोधी समाज के भवन के पीछे रोजाना रात्रि होते ही 7/8 बजे से रात्रि 10/11 बजे तक स्टेशन पारा,चिखली और शांति नगर के लड़कों का गाड़ियों से जमावड़ा आता है और इन जगहों पे बैठ के गांजा और दारू का सेवन किया जाता है और नशे करने की बाद गाड़ियों से जाते हुए उद्यम मचाते हैं और गाली गुप्तार बकते हुए निकलते है ,जिसके कारण सामने में रह रहे घर वालो को और रात्रि भोजन करके टहलने वाले बच्चे और महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है,और डर के कारण रहवासी लोग उन लोगो को कुछ बोल नहीं पाते,क्योंकि अगर कोई कुछ बोल दिया तो ये लोग अपराधिक प्रवृति के है ये उलझ लेंगे और झगड़ लेंगे इसी डर से कोई कुछ बोल नहीं पाता,जिसके चलते वहां डर की स्थिति बनी हुई है,कई बार पहले भी रहवासियों द्वारा पुलिस को सूचित भी किया गया है पर आजतक कोई पुख्ता कारवाही नहीं की गई है, जिसके चलते कॉलोनी का माहौल दिन पे दिन खराब हो रहा है, रहवासियों द्वारा श्रीमान थाना प्रभारी महोदय जी चिखली को मीडिया के माध्यम से ये अपील करते है कि रात्रि रोजाना पुलिस गस्त इस तरफ लगवाई जाए ,जिससे ये लोगो में पुलिस से डर बने,और यहां बैठक करना उनका बंद हो ,जिससे कॉलोनी की शांति और स्वच्छता बनी रहे सभी कॉलोनी रहवासियों द्वारा ये निवेदन किया गया है।